जयपुर/झालरापाटन। इस बार विधानसभा चुनावों तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं खासकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर लोगों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री अबकी बार चुनाव किसी दूसरी सीट से लड़ेगी मगर आज मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि वे अपनी परंपरागत सीट से ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि वे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने रविवार को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।
राजे ने कहा कि झालावाड़ से मेरा 30 साल पुराना अटूट रिश्ता है, जो जब तक सांस है तब तक रहेगा। यह रिश्ता मुख्यमंत्री और कार्यकतार्ओं के बीच का नहीं, ये रिश्ता मां-बेटे, मां-बेटी, बहन-भाई के बीच का है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया। मैंने भी पूरे मन से झालावाड़-बारां के लिए जो भी मुझसे बन पड़ा, किया है। इसीलिए 30 साल पहले के झालावाड़-बारां और आज के झालावाड़-बारां में विकास का बहुत बड़ा अंतर साफ दिखाई देता है। राजे ने कहा कि ये चुनाव मैं नहीं, झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति लड़ेगा। यहां उम्मीदवार मैं नहीं, सब कार्यकर्ता हैं।