जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में प्रदेश में औद्योगिक विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। इससे झालावाड़ भी अछूता नहीं रहा है। आज औद्योगिक विकास के कारण प्रदेश के साथ-साथ झालावाड़ जिले की तस्वीर भी बदल रही है। राजे झालावाड़ जिले के उन्हेल में डग विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हो रही थीं। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि तीस साल पुराने झालावाड़ और आज के नए झालावाड़ में रात-दिन का अंतर आ गया है। आज हर क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयां यहां का गौरव बढ़ा रही हैं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के दौरान योजना के लाभार्थी खन्नालाल, ईश्वर, रामगोपाल, मुस्कान, लीलाबाई, कमलेश कुमार, मेहबूब खां, गोवर्धन पुरी, शौकत अली, जगन्नाथ और रमेशचंद से उनके हाल जाने और योजना का फीडबैक भी लिया। बीएसबीवाई के तहत तीन करोड़ रुपए के बीमा क्लेम से डग विधानसभा क्षेत्र के 14 हजार 500 लोग लाभान्वित हुए हैं।
राजे जनसंवाद के दौरान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजनाओं के लाभार्थियों से भी रूबरू हुईं। लाभार्थियों ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर पाएंगे। राज्य सरकार ने उनके मन की मुराद पूरी की है। देश की पहली इस योजना के तहत प्रदेश के 36 हजार वरिष्ठजनों को विशेष ट्रेन से और 5200 यात्रियों को हवाई जहाज से देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करवायी है। झालावाड़ जिले के 1500 लोगों ने ट्रेन से और 380 लोगों ने हवाई जहाज से यात्रा की है। मुख्यमंत्री ने राजश्री योजना की लाभार्थियों से भी बात की। जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शुभशक्ति योजना, राजश्री योजना, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को चैक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण योजना के तहत लैपटॉप एवं दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में झालावाड़ जिले में करीब 17 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए, जिनमें से 2 हजार 600 करोड़ रुपए डग विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने डग क्षेत्र की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां 126 करोड़ रुपए की लागत से डग-चैमहला-सीतामाउ सड़क का निर्माण किया गया है। गंगधार में 132 केवी का सबस्टेशन एवं डोडी, पीपलिया खेर्द, बेड़ला एवं कूण्डला में 33 केवी के सब स्टेशन स्थापित किए गए हैं। राजगढ़, पीपलाज, रेवा एवं गागरीन पेयजल परियोजनाओं का काम होने से क्षेत्र के लोगों को पेयजल सुलभ हो गया है। यहां 52 ग्राम पंचायतों में से 44 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ बन चुके हैं और आठ प्रगतिरत हैं। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 120 गांवों में करीब 2250 कार्य पूरे हुए हैं। डग विधानसभा क्षेत्र में 43 अन्नपूर्णा भंडार स्थापित किए गए हैं। यहां की सभी ग्राम पंचायतों में अब उच्च माध्यमिक विद्यालय हो गए हैं। उन्होंने बताया कि न्याय आपके द्वार के तहत इस क्षेत्र में अरसे से लंबित 4 लाख राजस्व प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में ऋण माफी योजना शुरू हो गई है, जिससे करीब 30 लाख किसानों को राहत मिलेगी। देश की सबसे बड़ी कृषि ऋण माफी की योजना है। इससे झालावाड़ के लगभग 1 लाख 14 हजार 200 किसानों का 251 करोड़ रुपए का कर्ज माफ होगा। अकेले डग विधानसभा क्षेत्र में 32 हजार किसानों का 70 करोड़ रुपए का कर्ज माफ होगा। राजे ने जनसंवाद से पूर्व डग विधानसभा क्षेत्र को करीब 648 लाख रुपए की परियोजनाओं की सौगत दी। मुख्यमंत्री ने किसानों को खुशहाल बनाने के लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर आईईसी गतिविधियां आयोजित करने, कृषि विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसानों के माध्यम से कृषि, उद्यानिकी एवं पशुधन आधारित कार्यशालाएं आयोजित करने की बात कही। कृषक जिनके यहां जल की बहुलता है वे अपने खेत पर डिग्गी बनाकर सौन्दर्यीप्रद एवं खाद्य के रूप में प्रयोग होने वाली मछलियों का पालन कर अपनी आय का स्रोत बढ़ाएं।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, सांसद दुष्यंत सिंह, राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, विधायक रामचंद्र सुनारीवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना एवं जनसंपर्क जेसी महांति, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन शिखर अग्रवाल, संभागीय आयुक्त केसी वर्मा, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, पेंशनर्स, डॉक्टर, छात्र संगठन पदाधिकारी, सीए तथा व्यापारियों सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे।