jhanvar-ka-tikat-kata-ab-raameshvar-doodee-ne-dikhaee-garamee-kaha-chunaav-nahin-ladoonga

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.बी.डी.कल्ला का टिकट मिलने के बाद कांग्रेस में नया बवाल हो गया है। कांग्रेस नेतृत्व ने कन्हैया लाल झंवर का टिकट काटकर बीकानेर पश्चिम से कल्ला को प्रत्याशी घोषित कर दिया। झंवर को नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का समर्थक माना जाता है और डूडी ने ही झंवर को टिकट दिलवाया था। झंवर का टिकट करने और कल्ला को प्रत्याशी घोषित करने पर कांग्रेस की सियासत गरमा गई। नेता प्रतिपक्ष ने झंवर के टिकट कटने पर बीकानेर में समर्थकों के बीच कहा कि अगर आलाकमान ने टिकट दुबारा घोषित नहीं किया तो वे भी नोखा से चुनाव नहीं लड़ेंगे। डूडी की इस घोषणा से बीकानेर की सियासत और प्रदेश कांग्रेस में दबदबे की राजनीति शुरु हो गई है।

डूडी ने संकेत दे दिए है कि झंवर के टिकट कटने से उन्हें धक्का लगा है। हजारों लोगों की मौजूदगी में डूडी ने झंवर का टिकट नहीं मिलने पर चुनाव नहीं लडऩे का ऐलान किया है। उधर, कल्ला समर्थक भी कमतर नहीं है। वे भी लगातार विरोध प्रदर्शन करके दबाव की राजनीति बनाए हुए है। डूडी और कल्ला की यह लड़ाई कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है। क्योंकि कार्यकर्ताओं की आपसी लड़ाई और विरोध प्रदर्शनों से प्रत्याशी प्रचार पर ध्यान नहीं दे पाएँगे, जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY