जयपुर। पिंकसिटी में शहरवासी पंजाबी और वेस्टर्न म्यूजिक की धुनों पर झूमते नज़र आएंगे। पीपल्स च्वॉइस इवेंट्स और एक्सट्रीम इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में 9 सितंबर 2018 को भवानी सिंह रोड़ स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड पर म्यूजिकल कॉन्सर्ट “इंडियन म्यूजिक फेस्ट” आयोजित किया जाएगा। कंसर्ट में सुप्रसिद्ध पंजाबी सिंगर जस्सी गिल एवं बब्बल राय वेस्टर्न और पंजाबी म्यूजिक पर संगीतप्रेमियों को आनंदित करेंगे।
निर्माण नगर स्थित होटल पदमावती पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में यूथ आइकॉन मुरलीराम गुर्जर, समाजसेवी रूप सिंह डोई, पीपल्स च्वॉइस इवेंट्स के डायरेक्टर राहुल खुराना, एक्सट्रीम इवेंट्स एंड सिक्योरिटी के डायरेक्टर अरविंद सिंह, दयाशंकर पोरवाल, मैपल प्रोडक्शन के डायरेक्टर अजीत सोनी, द बिग ओ के सर्वेश नेहरा, रिच मैन आउटफिट्स से सुरजीत यादव, आनंद क्रिएशन से सिद्धार्थ कामरा एवं वैश्वी कम्युनिकेशन्स के एमडी अमन वर्मा उपस्थित थे।
पीपल्स च्वॉइस इवेंट्स के डायरेक्टर राहुल खुराना के अनुसार इंडियन म्यूजिक फेस्ट में पंजाबी संगीत के दीवानों के लिए परफॉर्मेंस देने जस्सी गिल और बब्बल राय पिंकसिटी आ रहे हैं।
इसके अलावा फिल्म दंगल के गीत “हानिकारक बापू” फेम चाइल्ड सिंगर सरवर खान और फ़िल्म “पीके” व “पदमावत” फेम बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान की भी स्पेशल परफॉर्मेंस रहेगी। म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहली बार डांस विथ स्टंट भी होगा, जिसमें बीर खालसा ग्रुप के आर्टिस्ट पंजाबी थीम पर एक्ट प्रेजेंट करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जस्सी गिल “बापू जमींदार”, “लादेन”, “गिटार सीखदा”, “अत्त करती” सरीखे सांग्स के माध्यम से युवा दिलों की धड़कन बने हुए हैं, वहीं बब्बल राय ने “जट्ट दे ठिकाने”, “वन ड्रीम” आदि सॉन्ग्स से गायन के क्षेत्र में अपनी पहचान कायम की है।