जयपुर। जवाहर कला केंद्र के जूनियर समर प्रोग्राम के तहत आयोजित की गई 15 दिवसीय स्टोरी टेलिंग वर्कषाॅप- ‘द स्टोरी ट्री‘ का आज समापन हुआ। इस वर्कषाॅप में 5 से 8 वर्ष की उम्र के 35 से अधिक छात्र शामिल हुए, जो आज अंतिम दिन भी उपस्थित थे। इन्होंने अपने द्वारा लिखित व चित्रित की गई रूचिकर कहानियों को उत्साहपूर्वक पढ़ा।
पल्लवी सिंह व गायत्री राजवाडे़ द्वारा आयोजित की गई इस वर्कषाॅप का उद्देश्य बच्चों को किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना था। कहानियों, वर्कषीट्स, क्राफ्ट, कलरिंग एक्टिविटी, प्ले एक्ट व गेम्स का उपयोग करते हुए इस वर्कषाॅप को रूचिकर बनाया गया। भारतीय व पष्चिमी, दोनों प्रकार की कहानियों व कविताओं के माध्यम से इस वर्कषाॅप में बच्चों में पढ़ने व लिखने की रूचि के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता व शब्दावली को भी बढ़ाया गया।