जयपुर। राजधानी के झोटवाड़ा क्षेत्र के रिद्धि-सिद्धी नगर में जलदाय विभाग की पेयजल लाइनें है। हर घर में प्रेशर से पानी पहुंचता था, लेकिन इस क्षेत्र के अंतिम छोर में रहने वाले तीन परिवारों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इससे घर की महिलाओं को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी। दूसरों के घरों से पानी लाना पड़ता था और महंगे दामों पर टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा था। इस संबंध में महिलाओं व उनके परिवार वालों ने जलदाय विभाग तक अपनी बात भी पहुंचाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जब मामला नहीं सुलझा तो मजबूरन तीन परिवारों की महिलाओं ने कोर्ट से जलदाय विभाग को पाबंद करवाना पड़ा कि उनके घर तक भी प्रेशर से पेयजल पहुंचाया जाए। जयपुर शहर की स्थायी लोक अदालत ने भी महिलाओं के जज्बे व परेशानी को ध्यान में रखते हुए जलदाय विभाग को उनकी समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए हैं। क्षेत्र की आरती कंवर, मांगू कंवर व रेखा शर्मा ने अलग-अलग तीन परिवाद स्थायी लोक अदालत में लगाए थे। इनका कहना था कि उनके घरों में उचित प्रेशर से पानी नहीं आता है। तीन इंच की छोटी पाइप लाइन है, जिससे प्रेशर से पानी नहीं आता है। जलदाय विभाग को प्रेशर से पानी दिलाने के आदेश दिए जाएं। लोक अदालत ने जलदाय विभाग को नोटिस देकर जवाब मांगा। विभाग ने महिलाओं की समस्या ठीक करने का हलफनामा दिया। सुनवाई के बाद अदालत ने जलदाय विभाग को प्रेशर से पानी देने के आदेश दिए हैं।