जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज शनिवार को अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर भी निशाना साधा गया। हालांकि शुक्रवार के मुकाबले आज विवादित बयान कम ही आए। सिर्फ डोनाल्ड ट्रम्प को निशाना बनाया राइटर्स ने। फेस्टिवल में राइटर्स ने डोनाल्ड ट्रम्प को अमरीका ही नहीं दुनिया के लिए खतरा बताया। एक सेशन में बुकर पुरस्कार विजेता पॉल बेट्टी ने कहा, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर वे आशावादी नहीं है। पॉल बेट्टी के साथ अमरीका में रह रही भारतीय राइटर चित्रा बनर्जी, सिविल वार्स पर किताब लिखने वाले डेविड आर्मिटाज ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर बेट्टी की तरह हमले किए। बेट्टी 2016 में द सेलआउट के लिए बुकर पुरस्कार जीत चुके हैं। जयपुर फेस्टिवल में बुकर प्राइज विजेता बेटटी पहले लेखक हैं, जो यहां आए हैं। बेट्टी ने कहा कि अमरीका में रहने वाले कहते हैं कि वे अब महफूज हैं तो वे समझ लें कि इससे बड़ा खतरा कोई नहीं हो सकता। उनकी यह बात पूरी दुनिया को डराने वाली साबित हो सकती है। वहीं भारतीय राइटर चित्रा बनर्जी व लेखक डेविड ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद अब दुनिया की शांति पर शक होने लगा है।

LEAVE A REPLY