jee jayapur litarechar phestival
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफल) २५ जनवरी से जयपुर के डिग्गी पैलेस होटल में शुरु होगा। जेएलएफ में इस बार नामचीन लेखकों व साहित्यकारों का साहित्य संगम देखने को मिलेगा। इस फेस्टिवल का उद्घाटन सीएम वसुंधरा राजे करेंगी। कार्यक्रम स्थल को सुन्दर चित्रकारी और रंगीन झालरों से सजाया गया है। आकर्षक पेंटिंग्स की गई है, साथ ही होटल परिसर को रंगीन झालरों से सजाया गया है। फेस्टिवल में इस बार विवादित लेखकों से बचा गया है। पद्मावत फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी व फिल्म लेखक जावेद अख्तर के जेएलएफ में आने का करणी सेना ने विरोध करने का फैसला कर रखा है। इसे देखते हुए दोनों ने यहां आने से इनकार कर दिया है। इससे यह विवाद भी खत्म हो गया है।
इससे नामी लेखकों के सैशन और विचार सुनने को मिलेंगे। हर बार की तरह इस बार भी देश-विदेश से हजारों लोग लेखकों को सुनने आएंगे। कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम आयोजकों के मुताबिक, जेएलएफ में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता शशि थरुर, पूर्व सीएम शीला दीक्षित, सोनल मानसिंह, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, मीरा नायर, अनुराग कश्यप, नंदिता दास, सोहा अली, नामी लेखक चेतन भगत, संजना कपूर, शोभा डे, राजदीप सरदेसाई, गुरमेहर गौर, नंद भारद्वाज, ओम थानवी जैसे लेखक साहित्यकार अपने विचारों जेएलएफ को रोशन करेंगे। हर बार की तरह इस बार भी बड़े पब्लिशर्स की पुस्तकें यहां रहेंगी। साहित्यिक के इस संगम में देश-विदेश और राजस्थान की तीन सौ से अधिक नामी हस्तियां, लेखक, पत्रकार व साहित्यकार हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY