नई दिल्ली। जल्लीकट्टू के समर्थन में तमिलनाडू में युवाओं का जोश उबाल पर है। इस पर प्रतिबंध हटाने को लेकर आज भी पूरे प्रदेश में बड़े प्रदर्शन हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने प्रतिबंध हटाने के संबंध और इसके लिए एक अध्यादेश लाने को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। हालांकि कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते पीएम मोदी कार्यालय से ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान अन्नाद्रमुक के 49 सांसद भी साथ थे। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने मरीना बीच पर हो रहे प्रदर्शन को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है। वहीं अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि जलीकट्टू पर प्रतिबंध हटाने के लिए विधानसभा के अगले सत्र में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर पनीरसेल्वम से हुई मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे सामने सुप्रीम कोर्ट के जलीकट्टू पर लगाए बैन का मामला चर्चा में आया है। जलीकटटू के सांस्कृतिक महत्व को समझते हैं। लेकिन यह मामला न्यायालय के पास है।

LEAVE A REPLY