नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलीकट्टू मसले पर कहा कि हमें तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति पर बहुत गर्व है। तमिल लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से तमिलनाडु की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है और नई उंचाइयों तक पहुंचाने के लिए काम करती रहेगी। तमिलनाडु में जलीकटटू से प्रतिबंध हटाने को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। जलीकट्टू से प्रतिबंध हटाने के लिए तमिलनाडु सरकार ने विधानसभा में अध्यादेश पारित किया है। तमिलनाडु सरकार ने पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के कुछ प्रावधानों में संशोधन कर इसका मसौदा शनिवार सुबह केन्द्र सरकार के पास भेजा है। पर्यावरण व कानून मंत्रालय भारत सरकार ने इसे मंजूरी देते हुए अंतिम मुहर के लिए इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। जलीकट्टू पर प्रतिबंध को लेकर तमिलनाडु में लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आए थे। एक सप्ताह से मरीना बीच समेत दूसरे प्रमुख स्थानों पर हजारों लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनके समर्थन में सिने स्टार और नेता भी आंदोलन में कूद पड़े। लोग बैन को तमिलनाडु संस्कृति पर कुठाराघात बता रहे हैं।