corona viras

जयपुर. राजस्थान में कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन.1 की पुष्टि हुई है। जीनोम सिक्वेंसिंग में 4 मरीजों में नया सब वैरिएंट मिला है। अजमेर, दौसा, झुंझुनूं और भरतपुर के मरीजों में यह वैरिएंट मिला है। दौसा जिले में पॉजिटिव आए मरीज की पिछले दिनों मौत हो चुकी है। वह सिलिकोसिस बीमारी से भी पीड़ित था। अजमेर की कोरोना संक्रमित महिला स्वास्थ्य विभाग के ट्रैसिंग से बाहर है। महिला ने जयपुर के अस्पताल में अपना पता किशनगढ़ का बताया था, लेकिन जब मौके पर टीम पहुंची तो वो वहां नहीं मिली। उसका मोबाइल नंबर भी गलत है। मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया- पिछले दिनों कोविड के जो पॉजिटिव मरीज मिले थे, उनकी जिनोम सिक्वेंस की जांच एसएमएस मेडिकल कॉलेज की लैब में करवाई गई। इनमें से 4 सैंपल की जांच में कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 की पुष्टि हुई है। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक इसमें एक मरीज दौसा का था, जबकि एक-एक मरीज झुंझुनूं, अजमेर और भरतपुर में मिले थे। दौसा में जो मरीज मिला था, उसकी पिछले दिनों अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। ये मरीज पहले से सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित बताया जा रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स सूत्रों की माने तो कोरोना का सब वैरिएंट जेएन.1 ज्यादा खतरनाक नहीं है। इस वैरिएंट से प्रभावित जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें बीमारी के हल्के लक्षण मिले हैं। हालांकि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें अधिकांश मरीज पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद जहां ये मरीज रहते हैं, उनके एरिया के संबंधित जिला सीएमएचओ को सूचित किया है, ताकि वे मरीज की स्थिति देख सके और उसके आसपास के बीमार लोगों की सैंपलिंग करवा सके।
– 8 राज्यों में कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट के 109 केस
नई दिल्ली. कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 देश के 8 राज्यों में फैल चुका है। अब तक देशभर में इसके कुल 109 केस मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 36 गुजरात में पाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में इस वैरिएंट के 40 मरीज मिले हैं। इधर, देशभर में कोरोना के रोजाना 400 से 600 केस आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 529 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 603 मरीज ठीक हुए और 3 की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 638, जबकि मंगलवार को 412 नए मरीज मिले थे। देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 4093 हो गई है। यानी इन मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से केरल में सबसे ज्यादा 353, कर्नाटक में 74 और महाराष्ट्र में 37 संक्रमित हैं। फरवरी 2020 में देश में पहला कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। तब से अब तक देश में 4.50 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 4.44 करोड़ ठीक हुए हैं। जबकि 5.33 लाख की मौत हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं। नया वैरिएंट आने के बाद भी हॉस्पिटलाइजेशन रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY