शाहजहाँपुर. जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान सर्राफा व्यवसाई के नौकरों के पास से डेढ़ करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला ने आज बताया कि शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग कार से नकदी लेकर दिल्ली जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने शहर से पांच किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन जांच के दौरान एक कार को रोका। उन्होंने बताया कि कार की तलाशी के दौरान उसमें से करीब 1.54 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने इस संबंध में कार चालक नितिन गुप्ता और उसके साथी अशोक शुक्ला को हिरासत में ले लिया है।

शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह शहर के एक सर्राफा व्यापारी के यहां काम करते हैं और महीने में सात-आठ बार कार से दिल्ली जाते हैं। वहां लाल किले के पास एक व्यक्ति मिलता है जो गाड़ी लेकर चला जाता है और कभी-कभी एक-दो घंटे बाद कार वापस लाता है।
पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। विभाग के उप निदेशक एम. के. पांडे ने यहां कल रात पहुंचकर बरामद रुपए अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस तथा आयकर विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY