Journalist murdered: Two more TSR personnel arrested

अगरतला। त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के दो और कर्मियों को यहां अर्द्धसैन्य बल की दूसरी बटालियन के मुख्यालय में पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। डीआईजी (दक्षिणी रेंज) अरिंदम नाथ ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आर के नगर में बटालियन के मुख्यालय में पत्रकार की हत्या के लिए अपराधिक साजिश के आरोपों में नायक अमित देववर्मा और राइफलमैन धर्मेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शर्मिष्ठा मुखर्जी की अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया । स्थानीय बांग्ला अखबार ‘स्यंदन पत्रिका’ के वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर दत्ता भौमिक की बटालियन के मुख्यालय के भीतर मंगलवार को कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी । उस वक्त वह टीएसआर कमांडेंट तपन देववर्मा से मिलने गए थे जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया। कमांडेंट के पास से पत्रकार का मोबाइल फोन बरामद किया गया । तपन देववर्मा के निजी अंगरक्षक नंदलाल रीआंग को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया ।

LEAVE A REPLY