कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी शर्मा ने कहा कि पत्रकार संगठन सरकार के खिलाफ हो सकते हैं लेकिन देश हित के खिलाफ कभी नहीं होते। देश के 90प्रतिशत पत्रकार आज भी ईमानदार है। जो गैर पत्रकार हैं वही लूटखसोट कर रहे हैं। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनने वाला कानून लोकतंत्र की सुरक्षा का कानून होगा क्योंकि लोकतंत्र की रक्षा के लिए ही पत्रकार अपनी कलम चलाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया संस्थान वेजबोर्ड नहीं मानते, इसका मतलब 1955 का वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट भी नहीं मानते, ऐसे में वर्किंग जर्नलिस्ट की परिभाषा ही बची नहीं है। किसी भी संगठन से जुड़कर पत्रकारों के हित की बात करने वाले को मीडिया संस्थान नौकरी भी नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि देश में मीडिया कमीशन बनना चाहिए जो पत्रकारों के हालात की लगातार समीक्षा कर उनके संदर्भ में सरकारों को फीडबैक देता रहे। जार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने कहां कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। बावजूद इसके पत्रकारों की सुरक्षा व सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पत्रकार सुरक्षा कानून, वर्किंग जर्नलिस्ट्स एक्ट, पत्रकार आवास योजना समेत अन्य पत्रकार हित के मुद्दों को लेकर सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर केंद्र सरकार से उक्त मांगों के समाधान की मांग की। इस मौके पर पूर्व विधायक जगदीश मीणा, आनंद डालमिया, जार महासचिव संजय सैनी ने विचार रखे। जार जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष जगदीश शर्मा, महासचिव बजरंग शर्मा, संरक्षक रामजी लाल शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में आए सभी पत्रकारों को जार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मंच संचालन प्रवीण शर्मा व बजरंग शर्मा ने किया। जार झालावाड़ ईकाई, जार भीलवाड़ा ईकाई, उदयपुर ईकाई के पदाधिकारियों ने अतिथि सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गोपाल शर्मा, रासबिहारी , राकेश शर्मा, संजय सैनी का गोविन्ददेवजी का चित्र, मेवाड़ी पाग, फड़ चित्र और गीता की पुस्तकें भेंट की। उदयपुर जिला अध्यक्ष नानालाल जी आचार्य, महासचिव भरत मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, राजेश वर्मा, कौशल मूंदड़ा, भीलवाड़ा जिला ईकाई अध्यक्ष प्रकाश चपलोत, जयपुर शहर अध्यक्ष विकास शर्मा, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष जगदीश शर्मा, महासचिव बजरंग शर्मा, संरक्षक रामजीलाल शर्मा, झालावाड ईकाई अध्यक्ष भंवर सिंह कुशवाह, सदस्य दिलीप जैन, अशोक श्रीमाल आदि ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह, साफे भेंट किए। जार के प्रदेश महासचिव संजय सैनी ने दो साल की गतिविधियों व कार्यक्रमों से अवगत कराया और आभार जताया।

LEAVE A REPLY