Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted
Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted

जयपुर। बहुचर्चित पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति मर्डर केस मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाकर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरुमीत राम रहीम समेत चार जनों को दोषी ठहराया है। इनके खिलाफ कोर्ट सत्रह जनवरी को सजा के बिन्दु पर फैसला देगी।

कोर्ट न्यायाधीश जगदीप सिंह ने मामले में आरोपी गुरमीत राम रहीम, निर्मल, कुलदीप और किशन लाल को दोषी ठहराया है। कानून के जानकारों का कहना है कि आरोपियों को उम्र कैद की सजा हो सकती है। उधर, दोषी करार दिए जाने के बाद पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति के बेटे अंशुल ने कहा कि कोर्ट के फैसले पर हमे गर्व है। लंबे समय के बाद न्याय मिला है। पापा के हत्यारों को दण्ड मिलेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राम रहीम को मैंने देखा है। उसकी दाढ़ी सफेद हो गई है। चेहरा ढल गया है। हमें उम्मीद है कि कोर्ट उसे फांसी की सजा देगी।

LEAVE A REPLY