जिला सूचना एंव जनसम्पर्क अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, पत्रकारों के बीमा कार्डों को प्राथमिकता से किया जाए वितरित
जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी ने कहा है कि अधिस्वीकृत पत्रकारों के केशलैस मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण विभाग द्वारा कर दिया गया है और अधिस्वीकृत पत्रकारों के बीमा कार्डों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल्द ही सभी जिलों में वितरित करा दिया जाएगा।
सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त ने शुक्रवार को सभी जिला सूचना जनसम्पर्क अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैशलैस बीमा पॉलिसी एवं अन्य विभागीय योजनाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के बीमित अधिस्वीकृत पत्रकारों के बीमा कार्ड प्राप्त होते ही उनका वितरण कर जिला सूचना जनसम्पर्क अधिकारी निदेशालय को सूचना भिजवाएं।
श्री सोनी ने निर्देश दिए कि बीमित सभी अधिस्वीकृत पत्रकारों से निर्धारित आवेदन प्रपत्र भरवाया जाए और केशलैस मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी के लिए प्रथम बार आवेदन करने वाले प्रत्रकारों से आवेदन प्रपत्र में दर्शाए गए सभी दस्तावेज प्राप्त किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार और साहित्यकार कल्याणकोष से आर्थिक सहायता के संबंध में सभी आवेदन पत्र वांछित दस्तावेजों के साथ अनुशंसा करके भिजवाएं।
श्री सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलों के प्रभारी अधिकारियों को सोशल मीडिया पर नियमित रूप से सक्रिय रहकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला सूचना जनसम्पर्क कार्यालय भवन में नवीनीकरण, अन्य संसाधन की आवश्यकता, रिक्त पदों की जानकारी आदि सुविधाओं के प्रस्ताव 15 दिने में मुख्यालय भिजवाने को भी कहा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन श्री राजपाल सिंह यादव, अतिरिक्त निदेशक सूजस श्री प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र प्रचार श्रीमती अलका सक्सेना, संयुक्त निदेशक श्री अरूण जोशी एवं श्री शिवचन्द मीणा मौजूद थे।