जयपुर। जयपुर राजपरिवार की पूर्व सदस्य और पूर्व विधायक दीया कुमारी और पति नरेन्द्र सिंह के बीच तलाक की प्रक्रिया शुरु हो गई है। दोनों की तलाक की अर्जी पर फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई। तलाक अर्जी पर सुनवाई से पहले जज झूमरलाल चौहान ने दीया कुमारी और नरेन्द्र सिंह की एक घंटे तक काउंसलिंग करके समझाइश की।
उन्होंने तलाक नहीं लेने और राजी-खुशी रहने की सलाह दी। हालांकि वे दोनों इस मामले में जल्द सुनवाई का आग्रह करते रहे। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का प्रार्थना पत्र फैमिली कोर्ट एक में दायर किया था। प्रार्थना में बताया कि वे काफी समय से अलग अलग रह रहे हैं और आपसी सहमति से तलाक लेना चाहते हैं। दोनों की शादी अगस्त 1997 में हुई थी। दोनों एक ही गौत्र के होने के कारण राजपूत समाज ने इस विवाह को गलत ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था।