जयपुर। राजस्थान हाइकोर्ट मÞं न्यायाधिपति तथा जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर महानगर के निरीक्षण न्यायाधीश जस्टिस के एस झंवÞरी नÞ सोमवार शाम निचली अदालतों के निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय डीजे हेमन्त कुमार जैन, सीएमएम अजय गोदारा सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे। बाद में न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित कर 5 साल से पुराने मुकदमों को सुनवाई में वरीयता देने को कहा। साथ ही परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।