जयपुर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की नवीन कार्यकारिणी ने बुधवार शाम जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर महानगर परिसर स्थित बार सभागार में पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश के.एस. झवेरी, डीजे जयपुर मेट्रो हेमन्त कुमार जैन, जिला उमाशंकर व्यास, सीएमएम सुनील गोयल सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि जस्टिस झवेरी ने भीलवाड़ा में 11 नवम्बर, 2०17 को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर बद्री चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जस्टिस झवेरी ने सम्बोधित करते हुए न्यायिक कर्मचारियों को ईमानदारी से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। डीजे जयपुर मेट्रो हेमन्त कुमार जैन ने कहा कि चाहे कैसी भी स्थिति या परिस्थिति हो न्यायिक कर्मचारियों को हड़ताल नहीे करनी चाहिए। विरोध जताने के लिए जापान में कर्मचारी एक घण्टा ज्यादा कार्य करता है।
यह संस्था सभी की मां है, जिसका विरोध नहींे किया जा सकता। इसलिए समाज में न्यायपालिका का सर्वोच्च स्थान है। इससे पूर्व डीजे डिस्टि्रक उमाशंकर व्यास ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि आमजन को सस्ता व शीघ्र न्याय मिले, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। प्रदेशाध्यक्ष तंवर ने कहा कि न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखना सभी का दायित्व है।