जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई दिनों बाद बुधवार को जमकर बादल बरसे। करीब दो घंटे तक जमकर बारिश हुई। उसके बाद भी धीरे-धीरे बारिश का दौर चलता रहा। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और गर्मी-उमस से लोगों को राहत मिली।
दोपहर दो बजे अचानक ही आकाश में काले बादल छाने लगे और फिर धीरे-धीरे बारिश का दौर शुरु हो गया। करीब दो घंटे तक पूरे शहर में अच्छी बारिश हुई। सड़कों और नालों में पानी बह निकला। लोग जहां थे, वहीं ठिठक गए। शाम तक रह-रहकर बारिश का दौर चला। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। करीब करीब एक महीने से अधिक समय बाद जयपुर में अच्छी बारिश हुई। सावन में बादल तो खूब उमड़े, लेकिन बरसे कम ही। इतने दिनों बाद बारिश होने से पिकनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई।