जयपुर। राजस्थान में विदेशी सैलानियों के साथ दुखद घटना सामने आई है। गफलत में गलत ट्रेन में चढ़े दो विदेशी सैलानियों को गलत ट्रेन में चढ़ने का पता चला तो वे चलती ट्रेन में से कूद गए। इससे एक गंभीर चोट खाए एक विदेशी सैलानी की मौत हो गई, दूसरा को हल्की चोटें आई है। मरने वाले सैलानी नीदरलैण्ड का है। यह हादसा सवाई माधोपुर में हुआ है। नीदरलैण्ड से दो युवक घूमने सवाई माधोपुर आए थे। घूमने के बाद वे आज सुबह ट्रेन से आगरा जा रहे थे। वे ट्रेन में बैठ गए।
जैसे ही ट्रेन चली तो उन्होंने सवारियों से ट्रेन के बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि वे गलत ट्रेन में बैठ गए। वे उतरने के लिए जैसे ही गेट पर पहुंचे ट्रेन ने स्पीड पकड़ ली थी। एक पर्यटक कूदा तो उसे हल्की चोटे आई, लेकिन जैसे ही दूसरा साथी ट्रेन से कूदा तो वह गिर पडा और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और यात्रियों ने दोनों को संभाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां एक साथी की मौत हो गई। घटना के बारे में नीदरलैण्ड दूतावास को सूचना दे दी है। साथी की मौत के बाद दूसरा पर्यटक मायूस दिखा।