नयी दिल्ली। भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी के पुन: निर्वाचन का स्वागत करते हुए आज कहा कि संयुक्त राष्ट्र सदस्यों का भारत को अभूतपूर्व समर्थन मिलना भारत का संवैधानिक ईमानदारी के प्रति ठोस सम्मान को प्रदर्शित करता है ।भंडारी के पुन: निर्वाचन की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे गौरवपूर्ण क्षण करार दिया और इसका श्रेय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं उनके मंत्रालय के अधिकारियों को सफलता सुनिश्चित करने की दिशा में किये गये प्रयासों को दिया । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस जीत के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन का खास तौर से जिक्र किया और अपने मंत्रालय के टीम की प्रशंसा की । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ह्यह्यवंदे मारतम – भारत ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के लिए चुनाव जीता। जय हिन्द।ह्णह्ण उन्होंने लिखा है, ह्यह्यआईसीजे में बतौर जज न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी के पुन:निर्वाचन पर उन्हें बधाई। विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा कड़ी मेहनत की गयी। संयुक्त राष्ट्र में हमारे स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन खास तव्वजो के हकदार हैं।ह्णह्ण अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और महासभा में भारत को अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ है । न्यायमूर्ति भंडारी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी 15 वोट प्राप्त हुए और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 वोट में से 183 वोट हासिल हुए ।
इसमें कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र सदस्यों की ओर से मिला अभूतपूर्व समर्थन भारतीय राजनीति में संवैधानिक ईमानदारी और न्यायपालिका की स्वतंत्रता के प्रति ठोस सम्मान को प्रदर्शित करता है। इसमें कहा गया है कि भारत न्यायमूर्ति भंडारी के अभियान का विभिन्न मंचों पर राजनयिक प्रयासों के माध्यम से समर्थन करता रहा है । हम ब्रिटेन के निर्णय की सराहना करते हैं । हम इस चुनाव में भारत का समर्थन करने के लिये सभी सरकारों का धन्यवाद देते हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पुन: निर्वाचित होने पर बधाई दी । उन्होंने अपने संदेश में कहा, मैं न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पुन: निर्वाचित होने पर बधाई देता हूँ। मोदी ने भारत में विश्वास प्रकट करने और समर्थन के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया ।प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ह्यह्यविदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय तथा दूतावासों में उनकी पूरी टीम को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई, जिसके कारण भारत आईसीजे में पुन:निर्वाचित हुआ है।ह्णह्ण उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पुन:निर्वाचन हो गये हैं जिनका मुकाबला ब्रिटेन के उम्मीदवार से था । महासभा में भंडारी को मिल रहे व्यापक समर्थन के बाद ब्रिटेन के उम्मीदार ने अपना नाम वापस ले लिया । भंडारी के जीत की घोषणा होने के तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के भीतर अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने संगठन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन को बधाई दी।