नई दिल्ली। देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस दीपक मिश्र होंगे। वे मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर की जगह लेंगे। जस्टिस खेहर का कार्यकाल 27 अगस्त को पूरा हो रहा है। जस्टिस दीपक मिश्रा भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।

जबकि ओडिशा से देश के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले वे तीसरे जज होंगे। उनसे पहले जस्टिस रंगनाथ मिश्रा और जीबी पटनायक भी इस पद को संभाल चुके हैं। बता दें जस्टिस दीपक मिश्रा को याकूब मेमन पर दिए गए फैसले पर काफी सुर्खियां मिली थी। याकूब मेमन की फांसी पर रोक लगाने वाली याचिका को जस्टिस दीपक मिश्रा ने खारिज कर दिया था। वे पटना और दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY