-रामगंज बाजार में मांगा एक नोट-परिवार का वोट नारे के साथ समर्थन
जयपुर । पीसीसी महासचिव पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने कांग्रेस के क्राउड फंडिंग की शुरूआत किषनपोल विधानसभा से शुरू की । ज्योति खण्डेलवाल ने रामगंज बाजार के अध्यक्ष हुकुमचन्द्र अग्रवाल से सबसे पहले क्राउड फंडिंग के जरिये कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा ।
रामगंज बाजार अध्यक्ष हुकुमचन्द्र अग्रवाल ने चांदी का सिक्का देकर क्राउंड फडिंग को समर्थन दिया और कहा कि वे इस मुहिम में कांग्रेस के साथ है । उसके पष्चात ज्योति खण्डेलवाल ने रामगंज बाजार की दुकानों पर जाकर एक नोट – मिले परिवार के वोट के नारे के साथ व्यापारियों से कांग्रेस का समर्थन मांगा, व्यापारियों ने इसका समर्थन करते हुए फंड पेटिका में अपना योगदान भी दिया ओर साथ ही कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का वायदा भी किया ।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलेट ने जनता से समर्थन के लिए कांग्रेस के क्राउड फंडिंग की चर्चा की थी तथा उन्होंने स्पष्ट किया था की राहुल गांधीजी के निर्देष पर कांग्रेस पार्टी आम जन को कांग्रेस से जोडने के लिए यह मुहिम चलायेगी ओर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगेगी । उसी कडी में आज पीसीसी महासचिव ज्योति खण्डेलवाल ने रामगंज बाजार से इसकी शुरूआत की, और कहा कि किसानों, व्यापारीयों, युवाओं पर बेरोजगारी की मार और फुटकर व्यापार को भाजपा सरकार की तानाषाही नितियों से कुटाराघात किया गया है, जनता अब भाजपा सरकार को प्रदेष और देष से उखाड फेकने का मानस बा चुकी है।
क्राउड फंडिंग से एकत्रित किये गये फंड को पीसीसी चीफ सचिन पायलेट को सौपा जायेगा। पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल के साथ जौहरी बाजार ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्ष अब्दुल रऊफ, किषनपोल विधानसभा के कांग्रेस के दोनो पार्षद नाहीद नफीस, पार्षद इकरामुदीन, सादिक चैहान, गजनफर अली, डा0 नफीस अहमद, राज टेेपन, वार्ड अध्यक्ष राजू बागडा, ओमाषंकर मूर्तिकार, इमरान मंसूरी, सुरैंद्र जोषी, मास्टर रियाजुददीन, ज्ञानचन्द लुहाडिया, बिटटू खण्डेलवाल, विमल चैधरी, शूमाईल सोदागर, अकरम खान, सन्जू शर्मा, भागचन्द वर्मा, सौरभ सोनी, अकील शेख, सपना जैन, मईनुदीन, अतिक खान, महेष मल्होत्रा, सुरेन्द्र, धनराज सांवारिया, हसीन खान, इरफान खान, बबन भाई, सुरेन्द्र जोषी, कयूम खान तिरंगा सहित कांग्रेसी साथ थे। ज्योति खण्डेलवाल ने बताया कि इसी कडी में सोमवार को जौहरी बाजार से इस अभियान की शुरूआत करेंगी ।