भोपाला। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने इसे वचन पत्र का नाम दिया है। इस घोषणा पत्र में किसानों, आम आदमी के लिए कई लुभावनी घोषणाएं की गई है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में घर की रसोई को सस्ती करने, किसानों का कर्जा माफ करने जैसे वादे किए गए हैं। साथ ही बेघरों व अनाथों को ढाई लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। कमलनाथ समेत तीनों नेताओं ने कहा कि हम ये वादे नहीं कर रहे हैं, बल्कि इन्हें पूरा करके दिखाएंगे। मध्यप्रदेश में 28 नवम्बर को चुनाव है। यहां दो सौ तीस सीटों पर मतदान होगा।
कांग्रेस घोषणा पत्र में करीब एक हजार बिन्दु शामिल किए गए हैं, जिनमें मुख्य तौर पर भाजपा राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच करवाने और इसके लिए जन आयोग के गठन की घोषणा की गई है। युवाओं के लिए दस हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने, बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रुपए देने,
वकील और पत्रकार के लिए सुरक्षा अधिनियम लाने, साठ साल से ज्यादा उम्र के पत्रकारों को 10 हजार रुपए मासिक देने, ग्राम पंचायत में गोशाला खोलने, सामाजिक सुरक्षा की राशि एक हजार रुपए करने, सरकारी कर्मियों को वर्ष 2005 की पेंशन राशि मंजूर करने, पुलिस फोर्स में महिलाओं को प्राथमिकता देने, टॉपर्स को फ्री-लेपटॉप देेने की घोषणा की गई है।