kaangres ka ghoshana patr keval aupachaarikata: chatuverdee

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुवेर्दी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल औपचारिकता पूरी करने वाला घोषणा पत्र है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र बनाने का काम किसी एजेन्सी को दे दिया हो। कांग्रेस का घोषणा पत्र आमजन को भुलावे में रखने का प्रयास है। इसमें ना तो इच्छा शक्ति है, ना जनता की भावना है, ना प्रदेश की जानकारी है। डॉ. चतुवेर्दी ने कहा कि कांग्रेस लगातार भाजपा के कार्यक्रमों की नकल कर रही है। उन्होंने बूथ आधारित कार्यक्रमों की भी नकल करने का प्रयास किया था।

उम्मीदवारों की सूची जारी करने में वो हमारे से पीछे रहे और घोषणा पत्र में भी हमारे से पीछे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में अधिकांश विषय वे है, जिन पर भाजपा सरकार पहले से ही योजनाऐं बना चुकी है। उनके घोषणा पत्र में युवाओं के लिए रोजगार की कोई योजना नहीं है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में आसान ऋण देने की बात कही गई है, जबकि मुद्रा योजना के माध्यम से प्रदेश में 44 लाख लोगों को भाजपा सरकार द्वारा ऋण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों की ऋण माफी का जिक्र है, जबकि भाजपा सरकार पहले ही किसानों की ऋण माफी कर चुकी है। इसलिए कहा जा सकता है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र बिना तैयारी के जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY