जयपुर। द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट के कार्यों को लेकर कांग्रेस और भारत वाहिनी पार्टी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरोप लगाया कि द्रव्यवती नदी सौन्दर्यन प्रोजेक्ट में भारी घोटाला हुआ है। सिविल, इलेक्टिÓक व दूसरे कार्यों में भारी गलफत है। जो काम हुए ही नहीं, उनके भी भुगतान कर दिए गए और डबल भुगतान के मामले भी हुए हैं। ये सब जेडीए के अफसरों-अभियंताओं की मिलीभगत से हो रहा है। कांग्रेस सरकार द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट के कार्यों की जांच करवाएगी और घोटाले में लिप्त अफसरों-अभियंताओं पर कार्रवाई करेगी। उधर, भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने आरोप लगाया कि सौन्दर्यन के नाम पर अरबों रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ है।

प्रोजेक्ट के कार्यों और भुगतान की ऑडिट होनी चाहिए। पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट के कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। उधर, कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज शर्मा काकू ने आरोप लगाया कि मानसरोवर के पीआरएन क्षेत्र में जेडीए द्वारा करवाए जा रहे इलेक्टिÓक और सिविल कार्यों में फर्में तय मापदण्डों के मुताबिक काम नहीं कर रही है। जेडीए अभियंता भी कमीशन के लालच में गलत कार्यों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और इन कार्यों का भुगतान करके फर्मों को बेजा फायदा दे रहे हैं। इस मामले की शिकायत एसीबी में दर्ज करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY