हैदराबाद। देश की राजनीति किस और करवट ले रही है ये बताने की जरुरत नहीं है जनहित के मुद्दों को छोड़कर बाकी सभी मुद्दों पर ये राजनीतिक पार्टियां समय-समय पर उठापटक करने लगती है। चाहे नेताओं के बेलगाम बोल हो, चाहे विपक्ष के बारे में किसी दल की बयानबाजी हो उनकी जुबान बेलगाम घोड़े की तरह सरपट चलती है। ऐसा ही एक नजारा तेलंगाना में देखने कोमिल रहा है जहां कांग्रेस के एक पोस्टर पर इन दिनों जमकर बवाल हो रहा है। दरअसल तेलंगाना कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए दौपद्री वस्त्रहरण का पोस्टर बनाया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर पोस्टर के जरिए हिंदू महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है।
पोस्टर में तेलंगाना में लोकतंत्र को द्रौपदी और धृतराष्ट्र को चुनाव आयोग के रूप में पेश करते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग के एजेंट द्वारा लोकतंत्र के शोषण का आरोप लगाया है। इसमें दुशासन को चुनाव आयोग का एजेंट बताया है। तेलंगाना कांग्रेस की इलेक्शन कमीशन को-आॅर्डिनेशन कमिटी ने चुनाव आयोग पर टीआरस के प्रति झुकाव का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव आयोग के खिलाफ तेलंगाना में इंदिरा पार्क के पास धरना चौक पर प्रदर्शन करेगी। इससे पहले कांग्रेस की इलेक्शन कमिटी के चेयरमैन एम. शशिदरे ने कहा कि चुनाव आयोग के सामने कई बार शिकायत की गई और वोटर लिस्ट की विसंगतियों का मुद्दा उठाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।