जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज जयपुर के सिविल लाईन स्थित भाजपा मीडिया सेन्टर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं की रैलियों में जो भीड़ उमड़ रही है। वह भविष्य का आगाज क्या है, उसका साफ-साफ संकेत दे रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आज तीन जनसभाऐं होनी है और कल दिनांक 05 दिसम्बर को दो सभाऐं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की रैलियों में सुशासन, केन्द्र और प्रदेश की उŸाम योजनाओं के साथ जनता का अभूतपूर्व समर्थन देखने को मिल रहा है। कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार अभद्र भाषाओं का प्रयोग करने पर त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के आला नेता ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं तो उनके प्रदेश के नेता कैसे पीछे रह सकते है। इससे इनकी औछी मानसिकता सबके सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट के चलते कांग्रेस इस तरह के बयान देते रहते है। विकास और सुशासन का मुखौटा ओढ़कर प्रचार अभियान करने वाली कांग्रेस का यह अभियान सड़क से उतर कर मजहमी राजनीति से उबड़-खाबड़ जमीन से होते हुए जाति और गौत्र की गलियों में आकर पूरी तरह भटक गया है। कांग्रेस देश की जनता को पूरी तरह से समझने में विफल हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हार तभी मान ली थी जब वह अपने सीएम का चेहरा भी लोगों के सामने नहीं रख पाए थे। प्रत्याशियों की सूची जारी करने में भी कांग्रेस ने देरी लगाई और जब सूची जारी हुई थी उसका दृश्य सभी ने देखा था। वहीं भाजपा के घोषणा पत्र को देखकर ही कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र तैयार किया और कांग्रेस के घोषणा पत्र में वहीं बाते हैं जो भाजपा ने कही और कार्य लगातार चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस की सभा में कांग्रेसी नेता हताश और निराश होकर जनता के बीच पहुँच रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी के खिलाफ एक बार फिर कांग्रेस नेता आपŸिाजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है और मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी के विरूद्ध फर्जी वीडियो क्लिप से दुष्प्रचार किया गया, जिसके विरूद्ध भाजपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। यह कांग्रेस की हताशा और कुण्ठा का प्रतीक है क्योंकि उन्हें अपनी पराजय साफ दिखाई दे रही है।