kaangres ne paarkon mein charcha-phutapaath par chaay ke saath logon se kiya sampark

खाचरियावास ने पार्कों में मार्निंग वॉकर्स से मिलकर कांग्रेस के लिये मांगा समर्थन
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज राजधानी जयपुर में पार्कों में चर्चा-फुटपाथ पर चाय अभियान की शुरूआत की। अभियान के तहत आज सुबह 6.30 बजे प्रतापसिंह खाचरियावास कलेक्ट्री सर्किल में पहुंचे और वहाँ सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले नागरिकों से मिलकर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, तानाशाही, कुशासन और घमण्ड के विरोध में भाजपा सरकार के विरूद्ध कांग्रेस पार्टी को जीताने की अपील की। इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक करने वाले सीनियर सिटीजन ने आगे बढ़कर प्रतापसिंह खाचरियावास को भरोसा दिलाया कि वे तो पहले से ही राजस्थान में सरकार बदलने का मन बना चुके हैं। सीनियर सिटीजन और मार्निंग वॉक करने वाली महिलाओं ने भी आगे बढ़कर कांग्रेस पार्टी को वोट और सर्पोट करने का भरोसा दिलाते हुये अपने नाम कांग्रेस की काम करने वाली टीम में दर्ज कराया। खाचरियावास ने इस अवसर पर मार्निंग वॉकर से बात करते हुये कहा कि जयपुर सहित पूरे प्रदेश का विकास ठहर गया है, भ्रष्टाचार का बोलबाला है जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, कांग्रेस सरकार ने जो विकास किया उसे मेन्टेन भी नहीं कर पाई भाजपा सरकार, जयपुर सहित पूरे प्रदेश की सड़के टूटी पडी हैं, सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है, महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता परेशान है और इस वक्त राजस्थान का चुनाव प्रचार, पोस्टर, बैनर और झण्डों का नहीं होकर मुददों का हो गया है क्योंकि जनता के हर मुददे पर भाजपा सरकार फेल हुई है।

भाजपा केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर भाजपा सरकार की जनता में गिरी हुई साख के कारण इतने बौखला गये हैं कि वो भाजपा पर बयान देने की बजाय जब से राजस्थान आये हैं तब से कांग्रेस पार्टी पर ही बयान दे रहे हैं। इन चुनाव में भाजपा की कोई रणनीति नजर नहीं आ रही है। जावडेकर और मंत्री राजेन्द्र राठौड़ सिर्फ कांग्रेस पार्टी पर बयान देकर अपनी बौखलाहट मिटा रहे हैं। उन्हें यह बताना चाहिये कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पांच वर्ष तक जनता के बीच में क्यों नहीं गई, मंत्री, सांसद और विधायक जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याऐं नहीं सुन पाये यही कारण है कि जयपुर सहित राजस्थान की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है और लोग भाजपा नेताओं के झूठे भाषण, जुमलों और बयानों से परेशान होकर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं। खाचरियावास ने कहा कि जयपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पार्कों में चर्चा, चाय पर चर्चा, फुटपाथ पर लोगों के साथ चाय पीकर कांग्रेस पार्टी के लिये समर्थन हासिल कर रहे हैं। जनता आगे बढ़कर भाजपा के कुशासन को समाप्त करना चाहती है। यही कारण है कि जहां भी कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच में जा रहे हैं, वहां लोगों का भारी समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY