जयपुर। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जर्मनी और भारतीय दूतावास के पास बुधवार को जबरदस्त बम विस्फोट हुआ। विस्फोट में इतना खतरनाक था कि 50 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन सौ से अधिक घायल हो गए हैं। विस्फोट में जर्मन-भारतीय दूतावास के किसी भी कर्मचारी और भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्फोट सुबह साढ़े आठ बजे हुआ, जिसमें भारतीय दूतावास की खिड़की के शीशे टूट गए। हालांकि कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। नेशनल डिफेंस सर्विस की इमारत को खासा नुकसान पहुंचा है। धमाका एक वाहन में हुआ। चारों तरफ काला धुआं फैल गया। धुआं छटा तो दर्जनों लोग सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे। बहुत से घायल मदद के लिए पुकार रहे थे। बम धमाके से अफरा-तफरी मच गई। लोग सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे। थोड़ी देर में पुलिस और चिकित्सा टीम ने घायलों व मरे लोगों को अस्पताल पहुंचाया। सेना ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। घर-घर तलाशी ली जा रही है। हादसे में महिलाएं व बच्चे भी मरे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने बम धमाके की कड़ी निंदा की है। हालांकि अभी तक किसी ने भी बम धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान और आईएस पर हमले करवाने का अंदेशा जताया जा रहा है।