नई दिल्ली। फेसबुक अकाउंट पर फेसबुक लाइव के दौरान एक डिश का बखान करना बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को भारी पड़ गया। डिश के बारे में काजोल ने जैसे ही बताया कि यह बीफ है तो फिर उनके समर्थक भी उनके विरुद्ध हो गए और आलोचना शुरू कर दी। हालांकि विवाद बढ़ता देख काजोल ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया। बाद में ट्विटर पर बताया कि वीडियो में जो दिखाया गया वह भैंस का मीट था। दरअसल जो वीडियो वायरल हुआ उसमें काजोल अपने मित्र के साथ एक डिश का जिक्र कर रही हैं। बाउल में रखी इस डिश को बताते हुए काजोल काफी उत्साहित दिखी और अपने मित्र रेयाल से कहा कि वे सभी को बताए यह कौन सी डिश है। इस पर रेयान उस डिश का नाम बीफ बताता है। बीफ का जिक्र होते ही विवाद बढ़ गया। काजोल को लोगों की तीखी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी। बाद में काजोल ने वीडियो को फेसबुक से हटा दिया। टिवटर पर दिए स्पष्टीकरण में कहा कि टेबल पर जो बीफ था, उसे गलत समझा गया, वह भैंस का मीट था। जो कानूनी तौर पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है। किसी की भावनाओं को आहत करना मेरा मकसद नहीं है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY