जयपुर। भारत वाहिनी पार्टी , हवामहल विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं कार्यलय का उद्दघाटन कल दिनाक 3 नवम्बर को साँय 4 बजे ब्रह्मपुरी स्तिथ रत्नागर मैरिज गार्डन में आयोजित किया जा रहा है । हवामहल के मंडल अध्यक्ष नितेश शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी जी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि शहर अध्यक्ष विमल अग्रवाल होंगे । शर्मा के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हवामहल विधानसभा में सभी 210 बूथों पर वाहिनी की इकाइयां गठित की जा चुकी है तथा लगभग 150 बूथों पर घर घर सम्पर्क कर वाहिनी का संदेश जनता तक पहुंचा चुके है और दीवाली से पहले शेष बचे भागों में भी संपर्क कर वाहिनी का संदेश जनता तक पहुंचा देंगे । कल ऐसे ही सभी बूथ के कार्यकतार्ओं का संम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसको मुख्य अतिथि घनश्याम तिवाड़ी जी संबोधित करेंगे ।