जयपुर। राजपूत नेता और करणी सेना के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कालवी ने जोधपुर के सामराऊ में हुई जातीय हिंसा मामले में बड़ा बयान दिया है। कालवी ने शनिवार को जयपुर में कहा कि वे और राजपूत समाज सामराऊ में जाएंगे और उन परिवारों से मिलेंगे, जिन्होंने हिंसा का दंश झेला है। राजपूत समाज प्रभावित समाज बंधुओं से ना केवल मिलेगा, बल्कि उन्हें हरसंभव सहायता व आर्थिक मदद भी देगा।
कालवी ने कहा कि प्रभावित परिवार सवाई सिंह, सोहन सिंह, पर्वत सिंह परिवार को हरसंभव मदद देंगे। उनकी दोनों बच्चियों की शादी का पूरा खर्चा समाज उठाएगा। कालवी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पदमावती को लेकर पहले ही राजपूत समाज भड़का हुआ है। उसे ओर भड़काने की कोशिश ना करें। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि वह हिंसा पर उतारु लोगों पर काबू पाए। राजपूत समाज अनुशासन प्रिय है। उसे भड़काने की जरुरत नहीं करे। सामराऊ में कल समाज जोर-शोर से जाएगा।