मुम्बई : मुम्बई की एक अदालत ने कमला मिल्स परिसर अग्निकांड में फरार आरोपियों को कथित रुप से शरण देने को लेकर गिरफ्तार किये गये 42 वर्षीय एक होटल मालिक को आज आठ दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एन एम जोशी मार्ग थाने के अधिकारियों ने कल होटल मालिक विशाल करिया को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उसे आज दादर की एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इस विनाशकारी अग्निकांड की जांच आगे बढ़ाने के लिए विशाल को 17 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने आरोप लगाया है कि विशाल ने अग्निकांड के बाद वन एबव पब के मालिकों — कृपेश सांघवी, जिगर सांघवी और अभिजीत मंकार को उपनगरीय क्षेत्र जुहू में अपने निवास पर शरण थी। पुलिस को विशाल के यहां से मंकार की महंगी कार भी मिली थी।सांघवी बंधु और मंकार 29 दिसंबर से फरार चल रहे थे जब मध्य मुम्बई में कमला मिल्स परिसर में स्थित वन एबव और समीप के मोजो बिस्त्रो में भयंकर आग लगी थी। इस अग्निकांड ने 14 जिंदगियां लील ली थीं। इन तीनों पर भारतीय दंड संहिता के तहत गैरइरादतन हत्या और संहिता की अन्य संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं। पुलिस ने उनके ठिकाने के बारे में सुराग देने के लिए एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है।