जयपुर। राजधान के जोधपुर के कांकाणी गांव में काले हिरण के शिकार के मामले में कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगी। फिल्म अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, नीलम हिरण शिकार मामले में मुख्य आरोपी है। इन पर कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप है। हिरण शिकार में ये फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री दोषी है या नहीं, कोर्ट इस बारे में गुरुवार को फैसला देगी।

मामले की सुनवाई के लिए बुधवार को ही आरोपी आ चुके हैं। सलमान खान दुबई में एक फिल्म शूटिंग में व्यस्त है। ऐसे में उनके आज देर रात या कल सुबह आने की सूचना है। फैसले के वक्त सभी आरोपियों के कोर्ट में मौजूद रहना जरुरी है।

कोर्ट अगर दोषी मानती है तो फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों को तीन से छह साल की सजा हो सकती है। तीन साल से कम सजा होने पर उन्हें जमानत मिल सकती है, लेकिन इससे ज्यादा सजा मिली तो उन्हें कोर्ट जेल भेज सकती है। हिरण शिकार मामले को लेकर बॉलीबुड और मीडिया जगत में खासी हलचल है।

हर किसी के कोर्ट फैसले पर नजर लगी हुई है। वैसे कांकाणी गांव में हुए हिरण शिकार मामले में चार मामले दर्ज हुए थे। इनमें से तीन मामलों में आरोपी बरी हो चुकी है। हालांकि सरकार ने आदेश की अपील कर रखी है। यह निचली कोर्ट में अंतिम मामला है। जिसकी सभी की नजर है।

LEAVE A REPLY