जोधपुर। जोधपुर की सीजेएम सिटी कोर्ट में चल रहे कांकणी हिरण शिकार मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। हालांकि सुनवाई के दौरान आरोपी फि ल्म अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम की ओर से बचाव पक्ष के सबूत पेश नहीं किए गए। कोर्ट ने मामले में एक मार्च को तारीख तय की है और तब मामले में अंतिम बहस शुरू होगी। संभवतया: मार्च में ही प्रकरण में फैसला आ सकता है। गौरतलब है कि 27 जनवरी को ही सलमान खान और दूसरे आरोपी एक्टरों को आरोप सुनाए गए थे। सभी ने आरोपों से इंकार कर दिया था। तब बचाव में सबूत पेश करने का समय मांगा गया था। कोर्ट ने आज 15 फरवरी की तारीख तय की थी, लेकिन सलमान खान की ओर से कोई सबूत पेश नहीं किए गए। कोर्ट ने अब अंतिम बहस शुरु करने का फैसला लेते हुए एक मार्च तारीख तय की है। प्रकरण में सलमान खान के खिलाफ दो हिरणों का शिकार करने का आरोप है, साथ ही सैफ अली, सोनाली बेन्द्रे, नीलम, तब्बू, दुष्यंत के खिलाफ शिकार के लिए उकसाने के आरोप है।

LEAVE A REPLY