जयपुर। जयपुर की एक टूरिस्ट बस यूपी के मैनपुरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सत्रह यात्री मर गए और दर्जनों गंभीर घायल है। यह घटना बुधवार तड़के मैनपुरी के पास हुई, जहां डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई थी। जयपुर से कन्नौज के गुरसहायगंज जा रही डबल डेकर टूरिस्ट बस में करीब 90 यात्री सवार थे। बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। यह टूरिस्ट बस सांगानेर के एक ट्रेवल कंपनी की बताई जा रही है। मंगलवार रात 10 बजे से यह बस रवाना हुई थी। यह बस कन्नौज के गुरसहायगंज जानी थी।

करीब 90 यात्रियों से भरी बस उस समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जब चालक को झपकी आ गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। एक दर्जन एम्बुलेंस के जरिए शवों और घायलों को मैनपुरी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। डबल डेकर बस की छत पर भी 30 से अधिक यात्री बैठे हुए थे। बस में अधिकांश यात्री फरुर्खाबाद के रहने वाले थे। अभी तक सात मृतकों की पहचान की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY