नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री और संस्थापक सदस्य कपिल मिश्रा रविवार को कागजों का पुलिंदा लेकर मीडिया के सामने आए। मिश्रा ने दस्तावेज मीडिया को दिखाते और देते हुए कहा कि चुनाव से पहले और बाद में फर्जी कंपनियों के माध्यम से चंदा लिया गया और कालेधन को सफेद करने का काम हुआ। मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कालेधन को सफेद करने के लिए फर्जी कंपनियां बनाई गई। सैकड़ों की तादाद में ये कंपनियां बनी और वहां से मोटा पैसा आया। यह पैसा कहां से आया और कहां गया, इसका भी हिसाब किताब नहीं है। कपिल मिश्रा का अनशन का आज पांचवें दिन है। मीडिया से वार्ता करते हुए वे बेहोश भी हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। फर्जी कंपनियों से आए चंदे के बारे में आम आदमी पार्टी और उसके मुख्य नेताओं ने आयकर विभाग और चुनाव आयोग में जानकारी नहीं दी है। मिश्रा ने इस पूरे फर्जीवाडे के पीछे अरविंद केजरीवाल और उसके खास विधायक का दिमाग बताया। यह पूरा खेल हवाला से जुड़ा है और कालेधन को सफेद करने का है। मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल ने देश की जनता से चंदा लेकर उन्हें बहुत बड़ा धोखा दिया है। फर्जी कंपनियों से चंदा लेने और उसे खुदबुर्द करने को लेकर मिश्रा ने सीबीआई में मामला दर्ज कराने की बात कही है।
मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि नकली और फर्जी कंपनियों से नाता सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके करीबियों से हैं। मिश्रा ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल और उनके करीबियों के फर्जीवाड़े को उजागर करते हुए इन्हें जेल भिजवाएंगे। मीडिया से बात करते हुए कपिल मिश्रा बेहोश भी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, कपिल मिश्रा के आरोपों को आम आदमी पार्टी और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बेबुनियाद बताया है।
– कपिल मिश्रा सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी फर्जी कंपनिया नकली कंपनियां चंदा जनता धोखा धोखाधड़ी आयकर विभाग चुनाव आयोग आप विधायक शिवचरण गोयल दीपक अग्रवाल हेमंत कुमार सुशील कुमार गुप्ता विधायक नरेश यादव एक्सिस बैंक फर्जीवाडा योगेश चंद विदेश दौरे संजय सिंह विधायक मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम

LEAVE A REPLY