नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से बर्खास्त किए गए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर हमले थम नहीं रहे हैं। रविवार को कपिल मिश्रा ने फिर मीडिया के केजरीवाल सरकार को घेरते हुए एक नए घोटाले को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। मिश्रा का कहना है कि दिल्ली में हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट आवंटन में करीब चार सौ करोड़ का घोटाला हुआ है। इस घोटाले में शीतल प्रसात कारोबारी का नाम लेते हुए मिश्रा ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की 49 दिन तक सरकार रही, उस दौरान इस कारोबारी और कंपनियों की हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट आवंटन की लिप्तता को देखते हुए जांच हुई थी, लेकिन तब सरकार 49 दिन तक चली। दुबारा आप सरकार बनी तो इसमें केजरीवाल सरकार ने कोई जांच नहीं की। मिश्रा ने इस संबंध में सीएम केजरीवाल से जवाब मांगा है कि आखिर क्यों जांच बंद कर दी गई। मिश्रा ने कुछ नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि कुछ लोगों ने आप पार्टी को हैक कर लिया है। जो पार्टी जनता और कार्यकर्ताओं के दम पर बढ़ी और सरकार तक पहुंची, उस पार्टी पर अब संजय सिंह, विभव कुमार, आशीष तलवार, दुर्गेश पाठक जैसे लोग चला रहे हैं। कार्यकर्ताओं का सम्मान खत्म हो गया है। मिश्रा ने आप पार्टी को इन नेताओं और केजरीवाल मुक्त करने का आह्वान करते हुए पार्टी के पूर्व संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव से माफी मांगी और कहा कि केजरीवाल का अंधा भक्त होते हुए उन्होंने काफी भला-बुरा कहा था। वे अब भ्रष्ट लोगों व नेताओं के खिलाफ इनका सहयोग मांगता हूं। मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि विदेश यात्राओं पर गए आप नेताओं व मंत्रियों का खर्चा हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट कंपनी के कर्ताधर्ता ने उठाया है।