नयी दिल्ली : स्वयंभू बाबा आसाराम के खिलाफ बलात्कार के एक मामले के मुख्य गवाह की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद एक व्यक्ति की जमानत याचिका को यहां की एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोपाल तिवारी ने हत्या के मुख्य आरोपी कार्तिक हल्दर की जमानत याचिका खारिज कर दी।
हल्दर के खिलाफ आरोप पत्र दायर हो चुका है और वह करनाल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है। आसाराम के खिलाफ लगे बलात्कार मामले के मुख्य गवाह अखिल गुप्ता की हत्या जनवरी 2015 में गोली मारकर कर दी गई थी।