जयपुर। जम्मू कश्मीर में फिर एक आतंकी हमला हुआ है। अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैम्प पर ग्रेनेड से हमला बोला। पुलिस व सीआरपीएफ जवान घायल हुए है। दो पुलिस जवानो ंके शहीद होने की सूचना है। आतंकी जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए हैं। सूचना पर सेना और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च आॅपरेशन में आतंकियों को तलाश की जा रही है।
आतंकियों ने पहला हमला दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में किया। पुलवामा में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले में दो पुलिस जवान शहीद हो गए। आतंकी उनके हथियार भी ले गए। आतंकियों ने दूसरा हमला अनंतनाग में किया है। यहां सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकियों ने ग्रेनेड फैंके, जिसमें एक दर्जन जवान घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ जवानों ने भी फायरिंग की। आतंकियों के हमले की सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च आॅपरेशन शुरु कर दिया है। आतंकियों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।