gulab chand Kataria, defied Gehlot government, rally Udaipur

उदयपुर, 16 दिसम्बर। जयपुर में राहुल गांधी की रैली के तुरंत बाद पूरे प्रदेश में भाजपा की ओर से राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ महंगाई, भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी को लेकर किए जा रहे प्रदर्शनों के बीच गुरुवार को उदयपुर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ताकत दिखाई और गहलोत सरकार पर सवालों की झड़ी दागते हुए ललकारा। रैली में कार्यकर्ताओं खासकर महिला कार्यकर्ताओं की भी खासी संख्या देखकर हर किसी ने यही कहा कि कटारिया ने उदयपुर से आगामी चुनावी हुंकार भर दी है।

उदयपुर में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर हुए भाजपा के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा के महिला-पुरुष-युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अब तक के कार्यकाल में सिर्फ केन्द्र की मोदी सरकार को कोसने का ही काम किया है। महंगाई के लिए मोदी सरकार को आरोपित करने वाली गहलोत सरकार अपने चुनावी वादों को भूल गई जिसमें उन्होंने पांच साल तक बिजली का बिल नहीं बढ़ाने का वादा किया था, आज बिजली का बिल आम आदमी को करंट मार रहा है। जिस बेरोजगारी भत्ते को लेकर चुनाव से पहले बड़े वादे किए, वह कहां है। अब तक न तो किसी को रोजगार दिया, न बेरोजगारी भत्ता। किसानों की कर्जा माफी का वादा भी गहलोत सरकार भूल चुकी है। कटारिया ने चुटकी ली कि चुनाव से पहले गिनती की थी, एक-दो-तीन-चार… -नौ-दस, और किसानों का कर्जा खत्म, वह गिनती कहां गई। गहलोत सरकार बताए कि कितना कर्जा माफ किया। कटारिया ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाकर दाम कम कर दिए, लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक रुपया भी नहीं घटाया और महंगाई का ठीकरा केन्द्र पर फोड़ रही है।
कटारिया ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को कोरोना का टीकाकरण निःशुल्क किया, जबकि राजस्थान की गहलोत सरकार जो खुद क्वारेंटीन में रही, अपनी सरकार बचाने में रही, इंतजार करती रही कि कब पीएम मोदी कोरोना का टीका निःशुल्क करे और वे राजस्थान में जनता को टीका लगाना शुरू करें। पीएम मोदी ने जब टीका निःशुल्क किया तब राजस्थान सरकार ने टीकाकरण को गति दी। जनता के लिए एक पैसा भी टीकाकरण में राजस्थान सरकार ने नहीं दिया।

कटारिया ने अपने भाषण में पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा की गई मेहनत को भी सराहा और पिछली भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा किए गए कार्यों की भी तारीफ की।
भाजपा के इस धरना-प्रदर्शन से पहले टाउन हॉल से रैली निकाली गई। विभिन्न मण्डलों से कार्यकर्ता रैली के रूप में टाउन हॉल पहुंचे और वहां से कटारिया की अगुवाई में रैली सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। मार्ग में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरनास्थल पर सभा के दौरान मंच पर विधानसभा पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, पूर्व महापौर रजनी डांगी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, प्रमोद सामर, किरण जैन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY