Mushtaq-T20

नयी दिल्ली : घरेलू खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी से पहले अपना कौशल दिखाने का मौका देने के लिये बीसीसीआई ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्राफी को अंतरराज्यीय नाकआउट प्रारूप में करवाने का फैसला किया है। पिछले सत्र में नाकआउट चरण में पांच क्षेत्रों की टीमों उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य ने राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे से मैच खेले थे। इसका मतलब था कि क्षेत्रीय टीमों में हर राज्य के कुछेक खिलाड़ियों को ही मौका मिला था।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हां, बीसीसीआई ने फैसला किया है कि फिर से पांच क्षेत्रों की चोटी पर रहने वाली दो टीमें नाकआउट चरण में जगह बनाएंगी। इस तरह से कुल दस टीमें नाकआउट में खेलेंगी। इन्हें पांच . पांच टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। नाकआउट चरण कोलकाता में 21 से 27 जनवरी के बीच होगा।’’ इसके बाद नाकआउट चरण में चोटी पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

LEAVE A REPLY