नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल व दूसरे पांच नेताओं ने डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर दिए गए बयानों को लेकर माफी मांग ली है। एक माफीनामा अरुण जेटली को दिया है, जिसके बाद अरुण जेटली व आप नेता कोर्ट में चल रहे केस को वापस भी लेंगे। इस संबंध में कोर्ट में अर्जी लगा दी गई है। अरविन्द केजरीवाल के साथ आप नेता संजय सिंह, आशुतोष, राघव चढ्ढा ने माफी मांगी है, हालांकि राजस्थान के प्रभारी कुमार विश्वास ने माफी नहीं मांगी है।
केजरीवाल व दूसरे नेताओं ने डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर अरुण जेटली पर कई तरह के आरोप लगाए थे और डीडीसीए के करोड़ों रुपए के घोटाले में लिप्त होने के बयान दिए थे। अब केजरीवाल व दूसरे नेताओं ने जेटली को माफीनामा भेजा है, जिसमें कहा है कि गलत तथ्यों के आधार पर आप पर आरोप लगा दिए हैं। हमें गुमराह कर दिया गया। आपके सम्मान को ठेस पहुंची, इसके लिए हमें खेद है।