नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निलंबित किए गए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया। इसके लिए उन्होंने इस बार फेसबुक और टिवटर का सहारा लिया। कपिल मिश्रा ने फेसबुक पोस्ट और टिवटर पर लिखा कि सीएम गत वर्ष केवल दो मर्तबा ही अपने ऑफिस गए हैं। भ्रष्टाचार के रोज नित नए मामले सामने आ रहे हैं, सगे संबंधियों पर रेड पड़ रही है, दिल्ली की जनता से पूरी तरह कटे सीएम ने चुप्पी साध रखी है, बड़े ही दिनों बाद घर से निकले वो भी सरकार-3 देखने के लिए। अब इसे मुंगरीलाल के हसीन सपने नहीं कहे तो क्या कहें? मैं यह सोच रहा था कि सीएम केजरीवाल आखिरी मर्तबा अपने ऑफिस कब गए, सीएम सचिवालय की सीढिय़ा उन्होंने कब चढ़ी? दिल्ली की जनता को अंदाजा भी नहीं होगा कि उनकी सीएम पिछले एक साल में केवल दो ही दिन ऑफिस गया है। उन्होंने लिखा कि लोग आगे आकर मुझे जानकारी दे रहे हैं, ऐसे एक चीज तो समझ में आ रही है कि जिस काम में भ्रष्टाचार संभव था, वो काम तो न तो एलजी रोक पाए न ही केन्द्र सरकार। जिन कामों में भ्रष्टाचार होने की संभावना ही नहीं थी वे काम एलजी व केन्द्र सरकार के बहाने अटका दिए गए। मोहल्ला क्लिनिक योजना के जो विवरण सामने आए, उससे यह तो स्पष्ट कहा जा सकता है कि एलजी, केन्द्र, कोर्ट या कानून का कोई भय बाकी था। हर कानूनी को तांक में ही रख दिया गया। सीएम साहब बंद कमरे में अपने साथियों से एक बात तो कर रही हैं कि जनता से डरो मत, जनता 15 दिन में भूल जाएगी, इसीलिए वे चुप हैं। कपिल मिश्रा ने कहा देश का सबसे कम जनता से मिलने वाला सीएम, सबसे कम दफ्तर जाने वाला सीएम, देश का सबसे कम काम करने वाला सीएम, वे हमेशा छुट्टी पर ही रहते हैं फिर भी आधिकारिक तौर पर वे छुट्टियां लेते हैं अब वे ऐसे सीएम की श्रेणी में आने वाले हैं जिन पर देश में भ्रष्टाचार के सबसे ज्यादा मामले चल रहे होंगे। क्या खुद के कामकाज के रिपोर्ट जनता के समक्ष रखने का माद्दा है केजरीवाल में? दिल्ली वालों का पैसा खुले आम लूटा गया, उनके सपनों और भरोसे को तोड़ा गया। जनता भूलती नहीं है, जी हां अब जनता बोलेगी। उन्होंने लिखा मैं खुला चैलेंज देता हूं सीएम अरविंद केजरीवाल जी इनमें से एक बात को भी गलत साबित करके दिखाएं, आपके ही बारे में यह सब लिखा है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।