नयी दिल्ली, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि अरविंद केजरीवाल का शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) विक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगना2019 लोकसभा चुनाव से पहले अपने खिलाफ दर्ज मानहानि मामलों के बोझ को कम करने का एक प्रयास भर है। गौरतलब है कि केजरीवाल ने मजीठिया पर ड्रग्स के धंधे में शामिल होने का आरोप लगाया था।

एकआ धिकारिक बयान में सिंह के हवाले से कहा गया, ‘‘ मुझे नहीं पता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं लेकिन यह एक मुख्यमंत्री के लिए सही तरीका नहीं है, भले ही उनके पास अनुभव हो या नहीं।’’ उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार अलग होकर काम नहीं कर सकती, लेकिन केजरीवाल ने खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है। सभी राज्यों में‘ आप’ पूरी तरह से अपनी जमीन खो चुकी है।

LEAVE A REPLY