नई दिल्ली। मेरे हाथ में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का कॉलर है। वे तिहाड़ जेल जाएंगे। मुझे इस बात की पूरी आशंका है कि मैं जो खुलासे कर रहा हूं, उसके बाद मेरी कहीं हत्या न करा दी जाए। यह बात पूर्व मंत्री व आप पार्टी से निलंबित किए गए नेता कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बड़े माफिया हैं। उनके हवाला कारोबारियों से संबंध हैं। आम आदमी पार्टी को चंदा देने वाली चारों ही कंपनियां फर्जी हंै। केजरीवाल ने दो करोड़ चंदे के मामले में पूरी तरह झूठ बोला, सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डाला, जो मुकेश शर्मा सामने आया है उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है। मुकेश उनके साथ किसी मजबूरीवश ही साथ खड़े हैं। हेतप्रकाश शर्मा का नाम केजरीवाल छिपा रहे हैं, वे राहुल टंडन की कंपनी के निदेशक हैं, उनकी कंपनी पर इनकम टैक्स की रेड पड़ चुकी है। आप पार्टी नेताओं के विदेशी दौरों को पूरी तरह गुप्त रखा जा रह है, इस मामले में पूरा ब्यौरा सामने आ जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। केजरीवाल में हिम्मत हैं तो वे सामने आकर सच बताएं। जरा भी शर्म बाकी है तो इस्तीफा देकर दिखाएं। इधर कपिल मिश्रा की प्रेस कांफ्रेंस पर लोकायुक्त नाराज ही दिखे। उन्होंने कपिल को तुरंत हाजिर होने के फरमान जारी कर दिए। बता दें 9 मई को कपिल ने लोकायुक्त के यहां शिकायत की थी। जिसमें एडवोकेट नीरज कुमार की ओर से दर्ज शिकायत में केजरीवाल व सतेंद्र जैन के खिलाफ लोकायुक्त जांच की गुहार लगाई। इस मामले में कपिल को शुक्रवार को लोकायुक्त के यहां उपस्थित होना था। लेकिन कपिल ने अपना प्रतिनिधि भेज इतिश्री कर ली। जिससे लोकायुक्त नाराज दिखे।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।