नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर सोमवार को भाजपा ने सीधा हमला किया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल द्वारा चुनाव रैली में की गई टिप्पणी से चुनाव आयोग व मतदान की विश्वसनीयता को ठेस पहुंचाई है। गौरतलब है कि हाल ही महीने की शुरुआत में गोवा में चुनावी रैली करते हुए आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था कि लोग राजनीतिक पार्टियों से मिलने वाले पैसे भले स्वीकार कर लें, लेकिन वोट तो सिर्फ आप को ही दें। इस मामले में पात्रा ने केजरीवाल को भारत की राजनीति का स्वयंभू चीफ जस्टिस करार दिया। उन्होंने कहा, केजरीवाल के यहां भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों की एक संविधान भी है। तभी तो बार-बार रिश्वतखोरी सरीखी टिप्पणी दोहराई। इस तरह के बर्ताव से वे चुनाव आयोग के साथ मतदान प्रकिया की विश्वसनीयता को कम कर रहे हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने फटकार लगाई, लेकिन आयोग के नोटिस के बाद भी उन्होंने यह टिप्पणी फिर दोहरा दी। केजरीवाल विषम दिनों में दिल्ली तो सम दिनों में पंजाब तथा अवकाश की स्थिति में गोवा के सीएम बनना चाहते हैं। लेकिन उनका सपना टूट गया और वे हताश मन से इस तरह की बातें कर रहे हैं। उनकी राजनीति भ्रष्टाचार के खिलाफ आधारित रही है और वे स्वयं लोगों को भ्रष्टाचार के लिए उकसा रहे हैं। इधर केजरीवाल ने आयोग को एक पत्र लिखा, जिसमें दावा किया कि उनकी इस टिप्पणी का मकसद भ्रष्टाचार पर लगाम कसना था। आयोग अपने आदेश की समीक्षा करें ताकि वह टिप्पणी फिर दोहरा सके।

LEAVE A REPLY