केरल में मार्क्सवादी (कम्यूनिस्ट) सरकार के विरोध में एक जुट हुआ हिन्दू समाज
जयपुर। केरल में मार्क्सवादी सरकार द्वारा पोषित माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रवादी संगठनो के कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही निर्मम हत्याओं व अत्याचार के विरोध में आज जयपुर सहित अनेक स्थानां पर हिन्दू समाज एक साथ नजर आया। जयपुर में इन दुष्कृत्यों व हत्याओं के विरोध में राजस्थान मानवाधिकार मंच के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सर्किल, बनीपार्क पर महाधरना दिया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अनेक राष्ट्रवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए। दोपहर 1 से 3 बजे तक इस धरने में केरल सरकार के खिलाफ जनता में कडा रोष नजर आया। धरने में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के ग्राम विकास के अखिल भारतीय संगठन मंत्री डॉ. दिनेश ने कहा, आज केरल में माकपा सरकार द्वारा पोषित अत्याचार दिनों दिन बढते जा रहे है। 300 से अधिक कार्यकर्ताओं की छद्म हत्याएं की जा चुकी है। वहां कार्यकर्ताओं को आर्थिक रूप से नुकसान पंहुचाने हेतु फसलो, घरों एवं उपयोगी सामान को जला कर नष्ट कर दिया जाता है। यह हिंसा केवल संघ के खिलाफ नहीं, बल्कि प्रत्येक हिन्दू के खिलाफ षडयन्त्र है। माकपा सरकार और उसके कार्यकर्ताओं द्वारा कन्नूर सहित केरल के अनेक जिलों में राजनीति के नाम पर खूनी खेल खेला जा रहा है, जिसका प्रतिरोध समय पर किया जाना अति आवश्यक है।
महाधरने के समापन के पश्चात् राजस्थान मानवाधिकार मंच के संयोजक अनुराग सक्सेना के साथ एक प्रतिनिधि मण्डल ने जयपुर के जिला कलेक्टर को राजस्थान के राज्यपाल, महामहिम राष्ट्रपति, मा. प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर केरल में हो रही राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के हत्यारों को कडी से कडी सजा दिलाने और वहां की माकपा सरकार को शीघ्र हटाने की मांग की। साथ ही उपस्थित जनसमुदा में से अधिकाशं लोगो ने माकपा सरकार के विरोध में हस्ताक्षर कर विरोध जताया। जयपुर में आयोजित महाधरने को  हरीशंकर दास महाराज, सियारामदास जी की बगीची, विश्व संवाद केन्द्र की डॉ. शुचि चौहान, महापौर अशोक लाहोटी, अम्बेडकर पीठ के अध्यक्ष डॉ. कन्हैयालाल बैरवाल, चामुण्डा सेना के विक्रम सिंह परिहार, केरल के के.आर.सी. उन्नीथान, अल्पसंख्यक आयोग के सरदार जसवीर सिंह , समाज सेविका बीना शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के दीनानाथ रूंथला, सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरूचरण सिंह गिल, संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, बार एसोसिएशन के सुबोध शर्मा ने केरल में हो रही हिंसा के विरोध में अपने विचार रखे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY